HARYANA VRITANT

Faridabad News कांग्रेस ने फरीदाबाद के एनआईटी सीट से मौजूदा विधायक नीरज शर्मा पर फिर से भरोसा जताया है। नीरज शर्मा के पिता पंडित शिवचरण लाल शर्मा भी इसी सीट से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को इस क्षेत्र से बढ़त मिली थी। भाजपा की ओर से यहां केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बेटे देवेंद्र चौधरी के चुनाव लड़ने की चर्चा है।

लंबी प्रतीक्षा के बाद कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार देर रात को टिकटों की पहली सूची जारी की। इसमें जिले से एक मात्र सीट पर ही प्रत्याशी घोषित हुआ। कांग्रेस ने एनआईटी से अपने मौजूदा विधायक नीरज शर्मा पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें ही टिकट दिया है। 

नीरज शर्मा के पिता पंडित शिवचरण लाल शर्मा भी इस सीट से 2009 में निर्दलीय विधायक बने थे और बाद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री भी रहे। पंडित शिवचरण के निधन के बाद परिवार ने राजनीति की विरासत नीरज शर्मा को सौंपी और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर भाजपा के नगेंद्र भड़ाना को हरा कर विधायक बने थे।