Faridabad News भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने दावा किया कि ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद नगरों में विकास कार्यों की गति तेज होगी। फरीदाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने नगर निगम के लिए तैयार किए गए संकल्प पत्र की मुख्य बातों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इस मौके पर संकल्प पत्र कमेटी के चेयरमैन एवं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे।

सड़क और जलभराव की समस्या का समाधान
श्री बड़ौली ने आश्वासन दिया कि भाजपा अपने सभी वादों को गारंटी के साथ पूरा करेगी। मानसून से पहले गड्ढों को भरने और जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेवला-महाराजपुर, ओल्ड फरीदाबाद और ग्रीनफील्ड अंडरपास जैसी मुख्य सड़कों पर प्राथमिकता से काम होगा। ‘हर गली उन्नत गली योजना’ के तहत कई क्षेत्रों में सड़क मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
सीवरेज और बुनियादी ढांचे का सुधार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पूरे शहर में सीवरेज सुधार अभियान चलाया जाएगा। प्रमुख इलाकों में सीवरेज की साल में दो बार सफाई होगी। गोंछी ड्रेन की सफाई को भी प्राथमिकता दी जाएगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सहयोग से ग्रेटर फरीदाबाद के कई सेक्टरों की ऊंची इमारतों को मुख्य सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा।
निर्मल फरीदाबाद अभियान
शहर को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए भाजपा ‘निर्मल फरीदाबाद अभियान’ शुरू करेगी। 90 दिनों के भीतर खुले स्थानों से कचरा हटाकर सफाई सुनिश्चित की जाएगी। सफाई मित्रों के लिए नगर निगम में स्वीकृत पदों को भरा जाएगा। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सेवाओं का विस्तार भी किया जाएगा।
सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जाएगी। डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी और बड़खल गांव सहित कई क्षेत्रों में विशेष फोकस रहेगा। पूरे नगर निगम क्षेत्र में हर महीने एंटी-पेस्ट फॉगिंग करवाई जाएगी ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता बनी रहे।
यातायात और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था
शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बहुमंजिला कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। प्रमुख बाजारों के पास ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे, और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। बड़खल चौक, अजरौंडा चौक और बाटा चौक पर स्मार्ट सिग्नल व रियल-टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी।
बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाएं
‘जीवन बिजली सुरक्षा योजना’ के तहत वार्ड नंबर 1 से 5 तक बिजली तारों को व्यवस्थित किया जाएगा। पूरे निगम क्षेत्र में 24 घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य बाजारों में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण और फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए विशेष क्लस्टर बनाए जाएंगे।

निकाय चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन का दावा
श्री बड़ौली ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह गायब है और जनता ने ट्रिपल इंजन सरकार के समर्थन में वोट देने का मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के इतिहास में भाजपा को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर मिल रहा है।
प्रेसवार्ता में मौजूद अन्य नेता
इस मौके पर संकल्प समिति के चेयरमैन एवं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा, खाद्य मंत्री राजेश नागर, विधायक सतीश फागना, पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, भाजपा जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।