Faridabad News हरियाणा के फरीदाबाद में एक दारोगा को 12 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दारोगा को जमानत दिलाने के एवज में 19 लाख रुपये की मांग की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शिकायतकर्ता से रुपये देने को कहा और जैसे ही आरोपित ने रिश्वत ली, टीम ने उसे पकड़ लिया। हालांकि, इस दौरान दारोगा के एक साथी ने मौके से फरार होने में कामयाबी पाई।
रिश्वत का सौदा और गिरफ्तारी की योजना
गुरुवार (21 नवंबर) को दारोगा ने शिकायतकर्ता को रिश्वत देने के लिए बुलाया था। शिकायतकर्ता ने जैसे ही 12 लाख रुपये दारोगा के हाथ में दिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान दारोगा का साथी रामचंद्र मौके से फरार हो गया। एसीबी ने आरोपी दारोगा अर्जुन को गिरफ्तार किया, जबकि फरार साथी की तलाश जारी है।
तैनाती और शिकायत की शुरुआत
दोनों पुलिसकर्मी, दारोगा अर्जुन और उसका साथी रामचंद्र, साइबर थाना एनआईटी में तैनात थे, जो कि उनकी पहली पोस्टिंग थी। एसीबी को एक शिकायत मिली थी जिसमें यह आरोप लगाया गया कि आरोपी पुलिसकर्मी जमानत दिलाने के लिए 19 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
एसीबी की कार्रवाई और जाल बिछाना
एसीबी ने शिकायत के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। शिकायतकर्ता को सेक्टर-15 में बुलाया गया, जहां आरोपी को 12 लाख रुपये की रिश्वत देने के बाद एसीबी ने दारोगा अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अर्जुन का साथी मौके से फरार हो गया। एसीबी अब उसकी तलाश कर रही है और शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।