HARYANA VRITANT

Faridabad News सोमवार को फरीदाबाद में IMT इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित “हरियाणा सरकार इंडस्ट्रीज के साथ” कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने फरीदाबाद के उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और औद्योगिक प्रगति में उनकी भूमिका को सराहा। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री राजेश नागर भी मौजूद थे।

फरीदाबाद की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है IMT

विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि IMT फरीदाबाद केवल उद्योग जगत की प्रगति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जिले के समग्र आर्थिक और सामाजिक विकास का आधार है। उन्होंने कहा, “जब एक इंडस्ट्री बढ़ती है, तो उसके आसपास का पूरा ईकोसिस्टम भी प्रगति करता है। इसमें कर्मचारियों से लेकर छोटे व्यवसायी, अस्पताल, और शिक्षा संस्थान तक शामिल हैं।”

भारत की अर्थव्यवस्था पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान भारत की आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए गोयल ने कहा, “भारत आज वैश्विक अर्थव्यवस्था में बड़ी छलांग लगा रहा है। IMF और S&P Global Ratings के अनुसार, 2027 तक भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा और 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”

“विकसित भारत” के लिए सामूहिक प्रयास

गोयल ने “विकसित भारत” के सपने को साकार करने के लिए उद्योगपतियों से “मैं नहीं, हम” के सिद्धांत पर जोर देने की अपील की। उन्होंने कहा, “सरकार अकेले यह लक्ष्य नहीं पा सकती। उद्योगपतियों के नवाचार और उनके योगदान से ही यह संभव हो सकेगा।”

उद्योग जगत को हरियाणा सरकार का भरोसा

विपुल गोयल ने उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया कि हरियाणा सरकार उनके हर प्रयास में साथ है। उन्होंने कहा, “राज्य का काम खुद व्यवसाय करना नहीं है, बल्कि उन व्यवसायों को बढ़ावा देना है, जिन्हें आप जैसे उद्योगपति बनाते हैं।”

कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में IMT प्रेसिडेंट वीर भान शर्मा, मुख्य संरक्षक एच.एल. भूटानी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि और सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने सरकार और उद्योग जगत के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत करने का संदेश दिया।