Faridabad News रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) सेक्टर 9 द्वारा सांझा पार्क में फूलों की होली एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा और विधायक धनेश अदलखा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

आयोजकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
RWA के प्रेसिडेंट चौधरी रणबीर सिंह, महासचिव अजय कुमार भाटिया और कार्यक्रम संयोजक अरुण बजाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उद्योग जगत से श्याम सुंदर सिंह सिकरवाल (एमडी, श्याम लिफ्टर्स प्रा. लिमिटेड), प्रवेश सोनी (एस.आई इंटरपैक प्रा. लिमिटेड) और रविंदर गुप्ता (एमडी, पीआर पैकेजिंग लिमिटेड) भी मौजूद रहे।

मंत्रियों और विधायकों ने दी होली की शुभकामनाएं
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि होली मिलन का यह कार्यक्रम समाज को एकजुट करने का काम करता है।
राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि होली का पर्व गिले-शिकवे भुलाकर भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने आयोजनकर्ताओं और सभी सेक्टरवासियों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।

विधायक धनेश अदलखा ने भी इस अवसर पर कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं, उसमें सेक्टर 9 के निवासियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
फूलों की वर्षा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा और धनेश अदलखा पर फूलों की वर्षा की गई। इस आयोजन को मथुरा के कलाकारों की लोकगीतों पर शानदार प्रस्तुतियों ने और भी रंगीन बना दिया।

700 से अधिक परिवारों ने लिया हिस्सा
इस होली मिलन समारोह में करीब 700 परिवारों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सतवीर शर्मा, आर.के. केशवानिया, अजय भाटिया सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समारोह में गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर शिक्षाविद सीबी रावल, हुकुम चंद लांबा, श्री रामलाल, रोशन लाल, अशोक चौधरी, दिलीप यादव, नलिन सचदेवा, डॉ. भानु चौधरी, योगेश गोयल, सुधीर चौधरी, विष्णु अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।