Faridabad NewsFaridabad News

Faridabad News में यूपी एसटीएफ ने सेक्टर-81 स्थित हाई स्ट्रीट मॉल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश हापुड़ के मोनाड यूनिवर्सिटी में फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां छाप कर 40 से 50 हजार रुपए में बेचने वाले गिरोह का सदस्य है। राजेश बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी का रहने वाला है।



जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात 11 बजे यूपी एसटीएफ बल्लभगढ पहुंची थी। आरोपी ने बल्लभगढ़ में ही प्रिंटिंग प्रेस लगा रखी है। इस गिरोह के सदस्य राजेश को ऑर्डर देते थे और वह फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां छापने का काम करता था। एसटीएफ ने आरोपी को उसकी प्रिंटिंग प्रेस से ही गिरफ्तार किया है।

यूपी एसटीएफ ने आरोपी राजेश के पास से 957 ब्लैंक मार्कशीट, 223ब्लैंक सर्टिफिकेट, 575 ब्लैंक प्रोविजनल सर्टिफिकेट, 49 तैयार फर्जी मार्कशीट, प्रिंटर, टोनर, कंप्यूटर,मोनोग्राम आदि बरामद किया है। यूपी एसटीएफ के डीएसपी संजीव दीक्षित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि वह पलवल निवासी संदीप सहरावत के कहने पर फर्जी मार्कशीट व डिग्रियों को छापने काम करता था। वह 17 मई को भारी मात्रा में डिग्रियां लेकर मोनाड यूनिवर्सिटी पहुंचाने गया था। एसटीएफ की छापेमारी से पहले आरोपी वहां से फरार हो गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह इधर उधर भाग रहा था।

इस गिरोह में शामिल 10 लोग गिरफ्तार 

यूपी एसटीएफ ने हापुड़ में स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी में तीन दिन पहले छापेमारी की थी। वहां से यूपी एसटीएफ को भारी संख्या में फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां बरामद हुई। यूपी एसटीएफ ने इस गिरोह में शामिल दस लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में बल्लभगढ़ के मुकेश कॉलोनी निवासी राजेश का नाम आया था। यूपी एसटीएफ आरोपी राजेश से पूछताछ कर रही है।