HARYANA VRITANT

Faridabad News हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम ने एक बार फिर से अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। एसडीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में एनआईटी एक मार्केट में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया, और एसडीओ ने चेतावनी दी कि अगर अतिक्रमण जारी रहा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

बुधवार को नगर निगम ने एनआईटी एक मार्केट और तिकोना पार्क में अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस बल के साथ निगम की टीम ने कार्रवाई जारी रखी। एसडीओ राजेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि यदि दुकानदारों ने दोबारा अतिक्रमण किया, तो उनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी, जो दुकान के खुलने से पहले की जाएगी।

पहले मिली थी मोहलत, लेकिन कार्रवाई में देरी

नगर निगम और पुलिस ने पहले तीन बार दुकानदारों को मोहलत दी थी। पिछले माह संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग और एसीपी ट्रैफिक जितेश मल्होत्रा ने निरीक्षण किया था और दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया था। हालांकि, दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाया नहीं, और चुनावी ड्यूटी के कारण कार्रवाई में देरी हो गई।

बाजार में भीड़ और अतिक्रमण की समस्या

एनआईटी एक मार्केट में करीब एक हजार दुकानें हैं, और त्यौहारी सीजन में यह मार्केट भीड़ से भर जाता है। दुकानदारों ने सड़क पर शेड लगाकर और रेहड़ी पटरी वालों को जगह देकर अतिक्रमण किया है। तिकोना पार्क कार मार्केट में भी 500 दुकानों के सामने सड़क पर कार रिपेयरिंग के लिए काम होता है और दुकानदारों ने सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी

नगर निगम की टीम अब एनआईटी दो और पांच की मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। यह कार्रवाई अतिक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए की जाएगी, ताकि मार्केट में होने वाली भीड़ और ट्रैफिक की समस्या को हल किया जा सके।