HARYANA VARITANT

Faridabad News ‘दा साबरमती रिपोर्ट’ मूवी 15 नवंबर को रिलीज हुई। फिल्म देखने पहुंचे भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड की सच्चाई को उजागर करती है। उस घटना में अयोध्या से लौट रहे 59 कारसेवकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। फिल्म में बताया गया है कि छोटी सोच और गलत इरादों के चलते यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई।

फिल्म को बताया सच्चाई का प्रतिबिंब

फरीदाबाद के पेबल डाउन टाउन मॉल स्थित पीवीआर थिएटर में भाजपा के ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा और हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि फिल्म गोधरा कांड की सच्ची घटना पर आधारित है और न्याय की जीत को दिखाती है। उन्होंने फिल्म निर्माताओं की संवेदनशीलता और प्रस्तुति की सराहना की।

दर्दनाक दृश्य ने झकझोरा

फिल्म देखने के बाद राजकुमार वोहरा ने कहा कि गोधरा कांड दिल को झकझोर देने वाली घटना है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए फिल्म की प्रोडक्शन टीम और कलाकारों की जमकर तारीफ की। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि हर किसी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी

इस मौके पर ज़िला महामंत्री सुरेंद्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, ज़िला उपाध्यक्ष वज़ीर सिंह डागर, महिला मोर्चा महामंत्री अलका भाटिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष शोभित अरोड़ा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फिल्म को देखने की अपील

कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने इसे एक प्रेरणादायक फिल्म बताया और कहा कि यह फिल्म इतिहास के एक अहम अध्याय को लोगों तक पहुंचाने का काम करती है। इसे सभी को देखना चाहिए।