Faridabad News हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बीती रात एक शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे बल्लभगढ़ के तिगांव रोड पर गंदे नाले में गिर गए।

रात 9:30 बजे हुआ हादसा, दो बच्चों की गई जान
घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। इस हादसे में 8 साल की बच्ची साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 साल के बेटे निखिल का शव सुबह बरामद किया गया। वहीं, 6 साल की मीनाक्षी और माता-पिता को स्थानीय लोगों ने समय रहते बचा लिया।
बंद रास्ते से बाइक निकालने की कोशिश बनी जानलेवा
जांच अधिकारी भूपेंद्र के अनुसार, राजीव कॉलोनी निवासी दाताराम अपनी पत्नी रजनी और तीनों बच्चों के साथ तिगांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। बल्लभगढ़ बायपास रोड के पास सड़क निर्माण कार्य के चलते मुख्य रास्ता बंद था। स्थानीय लोगों ने एक संकरा रास्ता बना लिया था, जिससे दाताराम ने बाइक निकालने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पूरा परिवार गंदे नाले में गिर गया।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान, लेकिन दो मासूम नहीं बचे
आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। दाताराम, उनकी पत्नी रजनी और बेटी मीनाक्षी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन 8 साल की साक्षी को बाहर निकालने तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, 4 साल के निखिल का शव सुबह बरामद किया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।