F aridabad Newsफरीदाबाद। बड़खल विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक धनेश अदलखा ने चुनाव परिणाम आने के 48 घंटों के भीतर नगर निगम और एफएमडीए के अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 72 घंटों के अंदर एनआईटी 3 क्षेत्र की सीवरेज समस्या का अस्थाई समाधान होना चाहिए। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों को फील्ड में आने का निर्देश
धनेश अदलखा ने अधिकारियों को चेताया कि अब दफ्तरों में बैठने की बजाय फील्ड में नजर आना होगा। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी फील्ड में रहेंगे, तो समस्याओं को समझेंगे और समाधान की दिशा में तेजी से कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सीवरेज समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों के साथ नक्शे पर चर्चा की।
लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बताया कि अगर कोई उन्हें या जनता को गलत जानकारी देकर भ्रमित करने का प्रयास करेगा, तो निलंबन और एफआईआर के लिए तैयार रहें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संदर्भ में उन्होंने निगमायुक्त मोना श्रीनिवासन से भी मोबाइल पर चर्चा की और एफएमडीए तथा नगर निगम के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ काम करने की हिदायत दी।
डिपो होल्डरों की मनमानी पर भी सख्ती
धनेश अदलखा ने राशन वितरण में डिपो होल्डरों द्वारा की जा रही मनमानी पर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अगर डिपो होल्डर निर्धारित समय और मात्रा में राशन वितरण करते नहीं दिखे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुजेसर डिस्पोजल का निरीक्षण और दशहरे की तैयारी
विधायक ने मुजेसर डिस्पोजल का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को सीवरेज समस्या के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही दशहरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन व्यवस्था संभालेगा, लेकिन किसी से चंदा वसूली नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और त्यौहार सभी के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
भाजपा नेताओं की उपस्थिति
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा और निवर्तमान मेयर सुमन बाला भी धनेश अदलखा के साथ मौजूद रहे।