हरियाणा में विधानसभा चुनाव Faridabad News के लिए भाजपा ने पहली लिस्ट जारी कर दी तो वहीं संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस भी जल्द अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। इन सबके बीच चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी होगी। आज से उम्मीदवार अपने संबंधित जिला कार्यालय में जाकर अपना पर्चा दाखिल कर सकते हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे सेक्टर-12 लघु सचिवालय में अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कानून व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
जिले में पृथला विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र सेक्टर-12 एचएसवीपी के संपदा अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के कार्यालय में, एनआइटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र सेक्टर-12 लघु सचिवालय अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा के कार्यालय में,बड़खल विधानसभा के लिए एनआईटी नंबर-एक बड़खल एसडीएम अमित मान के कार्यालय में, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नामांकन उपमंडलीय कार्यालय परिसर एसडीएम मयंक भारद्वाज के कार्यालय में।