HARYANA VRITANT

Faridabad News फरीदाबाद में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के मौके पर आर्य समाज के योगदान को याद करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि देश की आजादी में आर्य समाज के वीरों का बलिदान अविस्मरणीय है।

देशहित में आज भी सक्रिय है आर्य समाज

मंत्री ने बताया कि आर्य समाज आज भी स्वामी श्रद्धानंद के आदर्शों पर चलते हुए देश की उन्नति और परोपकार के कार्यों में सक्रिय है। उन्होंने आर्य समाज की वर्तमान भूमिका को सराहा।

शोभायात्रा का हुआ भव्य शुभारंभ

सैक्टर-16 से आर्य केंद्रीय सभा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरी। लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

गुरुकुल के छात्रों का प्रदर्शन बना आकर्षण

शोभायात्रा में हसनपुर गुरुकुल की छात्राओं ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया, जबकि एंगलोवैदिक गुरुकुल मुजफ्फरनगर के छात्रों ने योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया।

यज्ञ और अतिथियों का सम्मान

कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ से हुई, जिसके बाद अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान महेश आर्य ने जिले और बाहर से आए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

प्रमुख गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रेम कुमार मित्तल, संजय खट्टर, डॉ. बिजेंद्र योगाचार्य, आनंद मेहता, और अन्य आर्य समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने आर्य समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।