Faridabad News रविवार देर शाम गुजरात और हरियाणा एसटीएफ ने संयुक्त अभियान में पाली गांव से एक आतंकी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। वह नाम बदलकर ट्यूबवेल के कोठरे में छिपकर रह रहा था।

दिल्ली से पकड़ा गया था आतंकी परवेज
इससे तीन दिन पहले दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में जम्मू से भागे आतंकी परवेज अहमद खान उर्फ पीके को गिरफ्तार किया गया था। वह कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, टीआरएफ और हिजबुल मुजाहिदीन के वित्तीय नेटवर्क से जुड़ा था और विदेश भागने की फिराक में था।
अब्दुल और पीके के कनेक्शन की जांच
27 फरवरी को ही अब्दुल पाली गांव पहुंचा था, जिससे दोनों के बीच संपर्क की आशंका जताई जा रही है। एसटीएफ इस कड़ी की जांच कर रही है कि क्या दोनों किसी बड़ी साजिश का हिस्सा थे।
बंद पड़े ट्यूबवेल को बनाया ठिकाना
गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान यूपी के अयोध्या के मिल्कीपुर का रहने वाला है। वह पाली गांव में एक फार्म हाउस के पास स्थित ट्यूबवेल के कोठरे में छिपा था, जहां कोई आना-जाना नहीं था।
पाकिस्तान समर्थित संगठनों से जुड़े तार
गुजरात एसटीएफ को अब्दुल के पाली गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद हरियाणा एसटीएफ के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार अब्दुल पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों से जुड़ा था और लगातार उनके संपर्क में था।
साजिश का पता लगाने में जुटी एजेंसियां
एसटीएफ अब यह जांच कर रही है कि क्या अब्दुल हरियाणा या दिल्ली में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। गुजरात एसटीएफ के डीएसपी के अनुसार पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।