HARYANA VRITANT

Faridabad News फरीदाबाद के सेक्टर 56 स्थित राजीव कॉलोनी में फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जिला स्तरीय तीसरी गोजू रू कराटे टूर्नामेंट में ऑल राउंड ट्रॉफी जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर स्कूल में जश्न का माहौल है।

टूर्नामेंट में बड़ी भागीदारी

गोजू रू कराटे डू मिशन एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के 84 स्कूलों के 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में 60 कोचों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई। 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया।

विजेताओं की सूची

फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 20 गोल्ड, 18 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पहला स्थान हासिल किया। डबुआ के सर्वोत्तम स्कूल ने दूसरा और जवाहर कॉलोनी के विद्या दर्शन स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

खेलों में करियर और विकास पर जोर

स्कूल के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह ने कहा कि खेलें न केवल मानव को संवेदनशील बनाती हैं, बल्कि इसमें करियर बनाने के भी अवसर हैं। उन्होंने बताया कि सरकार खिलाड़ियों को नौकरियां और कैश प्राइज देकर प्रोत्साहित कर रही है।

फोगाट स्कूल का खेल और शिक्षा में योगदान

चौधरी ने कहा कि स्कूल खेलों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ शिक्षा में भी कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हमारे बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं। बच्चों का संपूर्ण विकास हमारा मुख्य उद्देश्य है।

प्रतियोगिता में प्रमुख हस्तियां

इस अवसर पर प्रदीप डागर, डीपीई दीपचंद डागर, सागर बिंदल, वीरेंद्र थापा, नवराज फोगाट, हिमानी, बालकिशन शास्त्री, और स्कूल के कराटे कोच विवेक चौहान जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे।