Faridabad News कालिंदीकुंज रोड को चार लेन बनाने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस 278 करोड़ की परियोजना के तहत साहुपुरा चौक से पल्ला पुल तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, सड़क के दोनों ओर 20 किलोमीटर लंबा फुटपाथ और साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा। इस सड़क पर छह स्थानों पर फ्लाईओवर का भी निर्माण होगा।

दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से कनेक्टिविटी
औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की दिल्ली, नोएडा, और ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी के लिए कालिंदीकुंज सड़क को चार लेन करने का कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है।
डीपीआर और टेंडर प्रक्रिया
इस परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के लखनऊ स्थित मुख्यालय से स्वीकृत हो चुकी है। अब यह रिपोर्ट फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद, दोनों विभागों के बीच एक एमओयू (मेमोरेन्डम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) होगा, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा
सितंबर 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस सड़क को चार लेन बनाने की घोषणा की थी। इस सड़क का मालिकाना हक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का है, इसलिए वही सड़क का निर्माण करेगा। चार लेन बनने के बाद, रोजाना एक लाख से अधिक वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
निर्माण विवरण
278 करोड़ की इस परियोजना में साहुपुरा चौक से पल्ला पुल तक 20 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क बनाई जाएगी। पल्ला पुल से यह सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बनेगी, जो आगे कालिंदीकुंज तक जाएगी। सड़क के साथ-साथ 20 किलोमीटर लंबा फुटपाथ और साइकिल ट्रैक भी होगा, जिसमें डेढ़ मीटर का डिवाइडर भी शामिल होगा।