HARYANA VRITANT

Faridabad Accident फरीदाबाद के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक गाड़ी चढ़ गई दूसरी पर

यह हादसा पल्ला थाना क्षेत्र में हुआ, जहां सुबह तीन गाड़ियां तेज रफ्तार में आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक गाड़ी दूसरी के ऊपर चढ़ गई। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

गाड़ियों के एयरबैग खुले, फिर भी टला नहीं हादसा

सभी गाड़ियों के एयरबैग खुलने के बावजूद हादसे में चार लोग घायल हो गए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई।

दिल्ली-आगरा हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने ली जान

पैदल जा रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर

दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर जेसीबी चौक के पास शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान यूपी के अलीगढ़ निवासी रवि कुमार के रूप में हुई।

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल रवि कुमार को एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ग्रेटर फरीदाबाद में अधूरी मास्टर रोड बनी आफत

आठ महीने से अधूरी पड़ी सड़क से लोग परेशान

ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड का निर्माण अधूरा होने से हजारों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्ल्ड स्ट्रीट के सामने वाली मास्टर रोड का आधा किलोमीटर से अधिक हिस्सा आठ महीने से अधूरा पड़ा है।

अंधेरे में डूबी सड़क, हादसों का खतरा बढ़ा

सड़क पर स्ट्रीट लाइटें भी बंद रहती हैं, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) के अधिकारियों का दावा है कि मार्च तक इस अधूरी सड़क का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा।