हरियाणा (Haryana News) में पंचायती जमीन पर लंबे समय से बसे परिवारों के लिए खुशखबरी है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने पानीपत में घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत (Haryana Land Ownership Rights) की भूमि पर 500 वर्ग गज तक के क्षेत्र में बने मकानों में जो परिवार पिछले 20 सालों से रह रहे हैं, उन्हें अब मालिकाना हक दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया एलान

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने पानीपत की गीता यूनिवर्सिटी के एक हाल में गांव नौल्था, नौल्था डुगरान और आसन की पंचायत को संबोधित किया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की भूमि पर 500 वर्गगज तक के 20 साल पुराने मकान हैं, उनके मालिकों को मालिकाना हक दिया जाएगा।

तालाबों में भरा जाएगा स्वच्छ पानी

केंद्र और हरियाणा सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गांवों में तालाबों और फिरनी को सुंदर बनाया जाएगा। तालाबों में स्वच्छ पानी भरा जाएगा, जिससे पशुओं को पीने का पानी मिल सके।

उन्होंने कहा राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर प्रयासरत है। इसराना की नई अनाज मंडी के आढ़ती संगठनों और बाबा लाठे वाला गोशाला कमेटी ने मंत्री से मार्ग पर कट की मांग रखी।

गांवों में बनाया जाएगा ई-लाइब्रेरी

केंद्रीय मंत्री ने समस्याओं को सुनते हुए प्राथमिकता से समाधान का आश्वासन दिया। हरियाणा के पंचायत खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि गांवों में ई-लाइब्रेरी का कार्य शुरू हो चुका है। सभी गांव के बाहर श्मशान बनाए जाएंगे।श्मशान घाटों के रास्तों को पक्का किया जाएगा। बिजली-पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। प्रदेश के सभी तालाबों के सुंदरीकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है।

पुरानी यादें मनोहर लाल को खींच लाई अपने गांव

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भले ही केंद्रीय मंत्री बन गए हैं, लेकिन उन्हें पुरानी यादें अक्सर रोहतक के पैतृक गांव और पुराने भाजपा कार्यालय में खींच ही लाती है। केंद्रीय शहरी एवं विकास और बिजली मंत्री मनोहर लाल शनिवार को जैसे ही रोहतक पहुंचे तो हर बार की तरह वे हुडा कांप्लेक्स स्थित पुराने भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी गए।