नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो आपको यह खबर अवश्य पढ़नी चाहिए. जी हां, आपको बता दें कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए एक रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेले में अनेक कंपनियां हिस्सा लेने जा रही हैं. यह कंपनियां अपनी आवश्यकता अनुसार विद्यार्थियों का चयन करेंगी तथा उन्हें रोजगार प्रदान करेंगी.
- आपको बता दें कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता सह रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. 12 मई सुबह 9:00 बजे राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहल भिवानी में यह मेला आयोजित होगा. सभी आईटीआई धारक इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं. सभी प्रधानाचार्य से आवेदन किया गया है कि वह अपने आईटीआई से पासआउट सभी पुरुष व महिला आईटीआई धारकों को मेले में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
- इस मेले में अनेक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं जो अपनी आवश्यकता के अनुसार ट्रेड धारक उम्मीदवारों का चयन करेंगी. सभी कंपनियों के तरफ से लगभग 802 पदों पर उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा. ऐसे में सभी आईटीआई धारक़ो को इस मेले में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए.
- मेले में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर आने होंगे जिनमें 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट, NCVT, SCVT ITI सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, रिज्यूमे या बायोडाटा शामिल है.