हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने आज पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बैठक में निर्वाचन सदन ने अहम फैसला लिया है। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक हरियाणा की पंचायतों के खाली पदों पर उपचुनाव होंगे। शहरी निकाय चुनाव से पहले प्रदेश सरकार पंचायतों के खाली पदों पर उपचुनाव कराने का फैसला किया गया है।
आयुक्त धनपत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है कि पंचायतों के उन्नीस सौ से ज्यादा खाली पदों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। पंचायत बाई इलेक्शन शेड्यूल का विवरण जारी कर दिया गया है। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सरपंच के 18 पद खाली पड़े हैं और उन सभी पर आने वाले कुछ दिनों में उपचुनाव कराए जाएंगे।