भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से 19 मई को 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के निर्णय के बाद सोनीपत के गांव भदाना में वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन में दो हजार रुपये के नोट देने का मामला सामने आया है। गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने डाकखाने के कर्मचारियों पर पेंशन के रुपये निकालने की एवज में 2000 रुपये का नोट देने का आरोप लगाया है। जिससे वरिष्ठ नागरिकों में रोष है।
भदाना गांव के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार ने 2000 रुपये का नोट का चलन बंद कर दिया, उधर डाक कार्यालय के कर्मचारी उन्हें 2000 रुपये का नोट देकर परेशानी में डाल रहे हैं
- वह जब मंगलवार को डाकखाना में पेंशन निकलवाने के लिए पहुंचे तो डाक कार्यालय के कर्मियों ने उन्हें पेंशन के रूप में 2000 रुपये के नोट थमा दिया।
- ऐसा आज नहीं, बल्कि कई दिन से चल रहा है। कर्मचारी वरिष्ठ नागरिकों को 2000 के नोट देकर तंग कर रहे हैं, लेकिन खर्च करने पर दुकानदार नोट लेने से मना कर रहे हैं।
वहीं मामले की जानकारी डाक विभाग के अधीक्षक सुरेश कुमार भारद्वाज के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए 2000 के नोट बदलने की बात कहीं। इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को 2000 के नोट की बजाय 500-500 के नोट दिए गए.