HARYANA VRITANT

ED Raid in Panipat गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम तीन गाड़ियों में सवार होकर पानीपत पहुंची। टीम में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा नंबर की गाड़ियां थीं। अर्धसैनिक बलों के महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मी भी इस कार्रवाई में शामिल थे। उस वक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया, उनके बेटे नीरज भाटिया और परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे।

रातभर चली जांच, सीलबंद बॉक्स और थैला जब्त

ईडी की टीम ने मॉडल टाउन स्थित नीतिसेन भाटिया के आवास पर छापा मारा, जो आधी रात के बाद तक चला। टीम उनके घर से एक सीलबंद बॉक्स और एक थैला लेकर गई, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इसमें क्या मिला। पूर्व सांसद संजय भाटिया ने इसे रूटीन जांच बताते हुए कहा कि परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

कोडीन सिरप और अवैध संपत्ति खरीद की जांच

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर में कोडीन बेस्ड सिरप की अवैध बिक्री और अवैध संपत्ति खरीद मामले से जुड़ी हुई है। नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपायुक्त से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

पीएम मोदी के करीबी रहे हैं नीतिसेन भाटिया

नीतिसेन भाटिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने साथियों में गिने जाते हैं। 1995 से 2001 तक जब मोदी हरियाणा के प्रभारी थे, तब भाटिया क्षेत्रीय संगठन मंत्री थे। वे भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। नौ महीने पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी उनके पोते की शादी में शामिल हुए थे। पीएम मोदी ने कोरोना काल के दौरान 24 अप्रैल 2020 को फोन पर उनका हालचाल भी जाना था।

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला उजागर

पिछले साल जम्मू-कश्मीर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई में 33.980 किलोग्राम कोडीन सिरप, विभिन्न नशीली दवाएं और 15 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। इस मामले में नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया गया था, जो सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। जांच में सामने आया कि कोडीन सिरप उनकी ही फर्म से बेचा गया था।

ईडी ने इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल मिलने के बाद जांच शुरू की। 7 दिसंबर 2024 को सिरमौर उपायुक्त को पत्र भेजकर कंपनी और संबंधित संपत्तियों का पूरा विवरण मांगा गया था। अब यह देखना बाकी है कि इस जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं।