ईडी ने अवैध खनन को लेकर गोवर्धन माइंस एंड मिनरल्स, मैसर्ज सुंदर मार्केटिंग एंड एसोसिएट्स व उनके साझेदारों के आवासों पर तीन अगस्त को दिल्ली, हिसार, भिवानी, करनाल और यमुना नगर में ली गई तलाशी का ब्योरा दिया है।
ईडी ने तलाशी के दौरान 1.25 करोड़ रुपये कीमत की मर्सिडीज कार, 26.45 लाख रुपये नकद, डिजिटल साक्ष्य, हार्ड डिस्क, मोबाइल आदि सहित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे । इस मामले में आगे की जांच जारी है।
- ईडी ने तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। जिनमें इन फर्मों द्वारा पर्यावरण मंजूरी का उल्लंघन करने व अवैध खनन का खुलासा है। इसके जरिये सैकड़ों करोड़ रुपये की आपराधिक संपत्ति अर्जित की गई है।
जब्त किए गए दस्तावेजों से यह भी पता चला कि इन फर्माें द्वारा माइनिंग कांट्रेक्ट हासिल करने में भी हेराफेरी की गई थी
- तलाशी अभियान के दौरान समूह के बैंक लॉकरों और बैंक खातों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए थे। टीम मामले की जांच कर रही है।