आज मंगलवार दोपहर में दिल्ली- एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. बता दे इससे पहले भी हरियाणा में सुबह 11:06 बजे भूकंप के झटके (Delhi NCR Earthquake) महसूस किए गए थे. अब फिर से दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा कि नेपाल में सबसे पहले 4.6 तीव्रता से भूकंप के झटके लगे थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप का केंद्र नेपाल बताया है.
इस दाैरान खाैफजदा लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. बता दे कई दफ्तरों व घरों में छत वाले पंखों समेत बाकी सामान हिलने लगा जिससे लोग डर गए
https://x.com/NCS_Earthquake/status/1709139599271055374?s=20