कहते हैं कि प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम होता है. ऐसा ही कुछ हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर सुखबीर चोटीवाला कर रहे हैं. अपना काम करने के साथ-साथ सुखबीर लोगों की सेवा भी कर रहे हैं. भीषण गर्मी में जब वह यात्रियों को बस में पानी पिलाते हैं, तो लोगों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाती है.
हरियाणा रोडवेज बस के कंडक्टर सुखबीर चोटीवाला रोजाना चंडीगढ़ से सोनीपत और फिर वापस चंडीगढ़ से सोनीपत का सफर तय करते हैं. इस दौरान बस में चढ़ने वाले यात्रियों को वह पानी पिलाते हैं. गर्मी में पानी पिलाकर लोगों की दुआ ले रहे हैं. यात्री भी जब उनसे मिलते हैं, तो बेहद खुश हो जाते हैं और खुशी-खुशी गर्मी में पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं.
कंडक्टर सुखबीर ने अपने खुद के पैसों से पानी के कैंपर और गिलास लिए. वह रोज पूरे सफर के दौरान सवारियों को पानी पिलाते हैं. साल 2017 में सुखबीर ने इस नेक काम की शुरुआत की थी. वह बिलकुल फ्री में ये सेवा दे रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों की सेवा करना काफी अच्छा लगता है. बताया कि अब तो इस रूट के ज्यादातर यात्री उनको पहचान गए हैं और कइयों से मित्रता भी है.