24 अक्तूबर यानी मंगलवार को देशभर में रावण का पुतला जलाया जाएगा. हर बार की तरह, इस बार भी हरियाणा के पंचकूला में देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनाय गया है. पंचकूला के सेक्टर पांच में शालिमार मॉल के ठीक पीछे यह पुतला बनाया गया है, जिसे अब खड़ा कर दिया गया है. 171 फीट इस रावण के पुतले का दशहरे पर दहन किया जाएगा.

1 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इसे तेजेंद्र चौहान और उनकी टीम ने तैयार किया है. 171 फुट का रावण बनाने वाले तेजिन्द्र चौहान इससे पहले, पांच बार लिम्का बुक का रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं.

जानकारी के अनुसार, 171 फीट ऊंचे पुतले को बनाने में 25 कारीगर बीते तीन महीने से मेहनत कर रहे थे. इस रावण को बनाने में करीबन 20 लाख का खर्चा आया है.

  • इस पुतले को बनाने में करीबन 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और 1 क्विंटल फाइबर का इस्तेमाल किया गया है.
  • इसके अंदर इको फ्रेंडली पटाखे लगाए हैं, जोकि तमिलनाडु से मंगवाए गए हैं.
  • रावण का यह पुतला पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और रिमोट के जरिए इसका दहन किया जाएगा