हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक प्लाट की खुदाई के दौरान लोग उस समय हैरान रह गए जब जमीन से बाबा खाटूश्याम जी की मूर्ति निकली. मूर्ति मिलने की खबर जैसे ही लोगों को पता चली तो वहां आसपास के गांवों से भीड़ उमड़ पड़ी. एकादशी के दिन बाबा खाटूश्याम की मूर्ति मिलने पर लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र में रेलवे रोड़ स्थित सुभाष गली के एक खाली प्लाॅट में खोदाई के दौरान वर्षों पुरानी खाटूश्याम भगवान जी की एक अद्भुत मनोहरी प्रतिमा निकली है. मिट्टी से सनी भगवान खाटूश्याम जी की प्रतिमा को जब निर्मल पानी की धारा से धोया गया तो मानो श्वेत वर्ण में चमकते हुए खाटूश्याम भगवान साक्षात भक्तों को अपने खुले दर्शन देने के लिए कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर अवतरित हुए हो.
ब्राह्मण नेता पवन शर्मा ने इसे कलयुग के भगवान खाटू श्याम जी का चमत्कार बताया और कहा कि अब भगवान खाटूश्याम जी का भव्य मंदिर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बनेगा और भगवान का यह अवतार उस भव्य मंदिर में विराजमान होगा. वहीं, मौके पर मौजूद भीड़ ने इसे बाबा खाटूश्याम जी का चमत्कार बताया है.
खुदाई के दौरान बाबा खाटूश्याम जी की मूर्ति मिलने की खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई और वहां लोगों का तांता लग गया. भक्तों की भीड़ साक्षात भगवान खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए बेताब नजर आ रही थी. दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु लड्डू, टॉफियों का प्रसाद लेकर खाटू श्याम जी के समक्ष माथा टेकने पहुंचे.