राजधानी दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले टिकरी बॉर्डर पर रात 12:00 बजे से अब तक करीब 2000 से ज्यादा वाहनों को दिल्ली के अंदर एंट्री करने से रोका जा चुका है। दिल्ली के बॉर्डर पर 10 सितंबर रात 12:00 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पर पाबंदी रहेगी। बहादुरगढ़ से सटे टिकरी बॉर्डर और झाड़ौदा का बॉर्डर पर पुलिस भारी मात्रा में तैनात की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस की पैनी नजर चप्पे चप्पे पर बनी हुई है।
दिल्ली में 2 दिन तक जी-20 सम्मेलन चलेगा।
- इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि देश की राजधानी दिल्ली में आए हुए हैं।
- जिनकी सुरक्षा के मद्देनजर और जाम की स्थिति से निपटने के लिए राजधानी दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर पुलिस की सख्ती नजर आ रही है।
- आम लोगों के लिए भी एडवाइजरी पुलिस की ओर से पहले ही जारी की जा चुकी है।