Haryana Vritant

जिले के सरकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ईलाज करवाने आए मरीज की ठीक होने की बजाय जान ही गंवानी पड़ गई। दरअसल तीसरी मंजिल खिड़की का शीशा टूटा होने की वजह से आंखों का ईलाज करवाने आया मरीज तीन मंजिल नीचे गिर गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। अस्पताल प्रशासन डैमेज कंट्रोल तथा मामले की लीपापोती करने में जुटा है।

मृतक के दोहते अशोक कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले वह ईलाज के लिए आए थे और कुछ टेस्ट लिखे गए थे। जिसे करवाने के उपरांत आज पुनः उन्होंने मरीज को बैठाया था। लेकिन खिड़की के शीशा टूटा हुआ था और उनके नाना जी तीसरी मंजिल से नीचे गिरे और दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल की पीएमओ डॉक्टर अनुपमा सैनी ने कहा कि खिड़की का शीशा टूटा हुआ था लेकिन मरीज कैसे गिरा इस मामले की जांच होगी। मरीज कहां का रहने वाला था इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। वहीं आनन-फानन में खिड़की का शीशा कुछ देर के बाद लगा मिला। लेकिन यही काम पहले हो जाता तो शायद मरीज की जान बच सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *