पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच छिड़े विवाद के बीच अब हरियाणा के 10 जिलों में जल संकट खड़ा हो गया है। आलम यह है कि राज्य के 51 जलघरों में पूरी तरह से पानी सूख गया है।

इनमें सबसे ज्यादा प्रभाव सिरसा, रोहतक, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और भिवानी सहित दक्षिण हरियाणा के कई शहरों पर पड़ा है। जलघरों में पानी खत्म होने से जन स्वास्थ्य विभाग की राशनिंग व्यवस्था भी कमजोर पड़ गई है। हालांकि अब ऐसे स्थानों पर ट्यूबवैल के जरिए पानी सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है।
मौजूदा समय में इन जिलों के शहरी इलाकों में एक समय पानी दिया जा रहा है तो गांवों में एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई हो रही है। शहरों में अब टैंगगकर का पानी ही लोगों की प्यास बुझाने के काम आ रहा है। विभाग ने पानी की राशनिंग सिस्टम तो शुरू किया है और शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए अलग-अलग समयावधि तय की गई है लेकिन नहरी पानी कम होने से राज्य के 51 जलघरों से अब पानी गायब हो गया है।
पानी का फ्लो हुआ कम, 150 लीटर प्रति व्यक्ति पानी देने में छूटे पसीने
पानी संकट के दृष्टिगत विभाग की ओर से वाटर सप्लाई एंड डिमांड असैस्मैंट तहत यह कहा गया है कि प्रति व्यक्ति के हिसाब से जरूरी पानी की आवश्यकता को देखते हुए 150 लीटर का मानक तय कर अधिकारियों को प्लानिंग करनी होगी।