कुरुक्षेत्र में बाढ़ से तबाही अभी भी जारी है। कहीं घर तो कहीं सड़कें धवस्त हो चुकी है। शाहाबाद के गांव मोहनपुर से ढकाला करीब 150 फीट रोड पानी में बह गया। इससे आसपास के 18 से ज्यादा गांवों का संपर्क शाहाबाद से कट गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिला मुख्यालय से भी अभी तक अनेकों गांवों का संपर्क बहाल नहीं हो पाया।
कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर से दबखेड़ी, नरकातारी, जोगनाखेड़ा, सिरसला सहित दर्जनों गांवों का आपसी संपर्क भी कटा हुआ है। सड़कों पर दो से तीन फीट पानी अभी भी वह रहा है। वहीं, शाहाबाद के मोहनपुर-ढकाला रोड भी वह जाने के चलते अब पूरी तरह से संपर्क कट बाद में वह गई डेढ़ सौ फीट सड़क, शाहाबाद 18 गांवों का संपर्क कट है।
सड़क की हालत को देख लोग भी हैरान रह गए। अब शाहाबाद से मोहनपुर ढकाला व अजराना, सलपानी, सहित आसपास के गांवों का संपर्क कट चुका है। यहां से पिछले सात दिनों से पानी वह रहा था, लेकिन अब हालात और ज्यादा गंभीर हो गए हैं।
अल सुबह फिर हुई बारिश, चर्च का हिस्सा गिरा
सोमवार को अलसुबह बारिश हुई, जिसके चलते शहर के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित चर्च का एक हिस्सा गिर गया। हालांकि इससे कोर्ट बड़ा हादसा होने से बन गया लेकिन चलने के नीचे सामान जल गया जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।