हरियाणा के फरीदाबाद ESI मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डाक्टरों ने चिकित्सा क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर सबको हैरान कर दिया है. यहां डाक्टरों की टीम ने एक व्यक्ति के कटे हुए हाथ को फिर से जोड़कर काम करने के लायक बना दिया है. इस जटिल ऑपरेशन में करीब 10 घंटे का वक्त लगा है. इसके बाद, डाक्टरों ने उक्त मरीज को अपनी निगरानी में रखा और यह कन्फर्म हो गया कि मरीज का हाथ पहले की तरह काम कर रहा है, तब उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया के सामने रखी.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल पांडेय ने बताया कि 41 वर्षीय अभय का पिछले सप्ताह किसी प्राइवेट कंपनी में काम के दौरान मशीन की चपेट में आने से हाथ कट गया था.
कंपनी कर्मचारी तुरंत प्रभाव से उसे यहां ESI मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. साथ ही, कटा हाथ भी लेकर आए. परिजनों की सहमति पर प्लास्टिक सर्जन डॉ भुपेंद्र सिंह के नेतृत्व में अन्य विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने कटे हुए हाथ को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की.
- डॉक्टरों की टीम ने बताया कि करीब 10 घंटे की जटिल ऑपरेशन प्रकिया के बाद मरीज के हाथ को जोड़ने में सफलता हासिल हुई है. कटे हाथ को जोड़ना और उसे पहले की तरह काम करने लायक बनाना, ये उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था लेकिन उन्होंने इस चैलेंज को स्वीकार किया और हाथ जोड़कर मरीज को नया जीवनदान दिया है. आपरेशन के बाद अब मरीज का हाथ फिर से पहले की तरह काम करने लगेगा.
मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
- डॉक्टरों का दावा है कि जिले के किसी भी अस्पताल में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है.
- मरीज अक्षय ने भी कटा हाथ जुड़ने पर डाक्टरों को भगवान का दर्जा दिया.
- उसने कहा कि वह तो बिल्कुल उम्मीद छोड़ चुका था लेकिन डाक्टरों ने उसे नया जीवनदान दिया है.