भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को किसान हित में कांग्रेस को खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि किसानों का भला भाजपा से ज़्यादा किसी ने नहीं किया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस से किसानों के हित में काम ना करने पर माफ़ी माँगने की भी माँग कर डाली।
बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए किसान हित में अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पर निशाना साधा।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सबसे पहले बताया कि गेहूं व सरसों की ख़रीद शुरू हो चुकी है। किसान फसलों को सुखा कर लाएँ, फिर ख़रीद में कोई समस्या नहीं आएगी। वहीं झज्झर ज़िला में एक किसान द्वारा अपनी गेहूं की ख़राब फसल पर ट्रैक्टर चलाने पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के कंधे पर बंदूक़ रखकर राजनीति ना करे। सरकार इस संकट के समय किसानों को साथ है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की आपदा के दौरान साल 2015 में भाजपा सरकार ने 1500 करोड़ रुपये का मुआवज़ा किसानों को दिया था। अब भी दिया जाएगा।
वहीं कुछ रोज़ पहले भिवानी पहुँचे कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा 15 दिन में किसानों को मुआवज़ा ना देने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। इस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दीपेन्द्र पहले किसानों से माफ़ी माँगे। मुआवज़ा राशि व कृषि तथा सिंचाई का बजट तीन गुणा बढ़ाया है। उन्होंने कांग्रेस के हर नेता को खुली चुनौती देते हुए कहा कि किसान हित में मैं आँकड़ों के साथ खुली बहस के लिए तैयार हूँ।