हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा है। हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा केवल खोखला दिख रहा है, क्योंकि भाजपा बेटियों को अपने नेताओं से ही नहीं बचा पा रही है, बल्कि उलटा आरोपी भाजपा नेताओं को बचाने का काम किया जा रहा है।
- दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा हरियाणा की पहलवान बेटियों ने भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह पर शोषण के आरोप लगा रखे हैं। दिल्ली में केस भी दर्ज कर लिया गया लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
- पहलवान न्याय के लिए सड़कों पर बैठे हैं लेकिन भाजपा सरकार बोलने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं हरियाणा में भी एक खिलाड़ी ने मंत्री संदीप सिंह पर इसी प्रकार के आरोप लगाए हैं, यहां भी केस दर्ज करके मामले को रफा दफा करने की तैयारी की जा रही है।
सांसद हुड्डा ने आरोप लगाया कि आज देश और प्रदेश में हालात ये हो गए हैं कि भाजपा के नेताओं से ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि जब ये बेटियां मेडल जीतकर लाती हैं तो भाजपा नेता इनके साथ फोटो खिंचवाते हैं और आज जब खिलाड़ियों ने मेडल तक गंगा में बहाने की बात कही तो एक भी नेता ने उनको रोकने की कोशिश नहीं की।