अंबाला में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। सीएमओ डा. कुलदीप ने बताया कि अंबाला में अर्बन एरिया की बजाए नारायणगढ़ व शहजादपुर से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं।
- हालाकि अंबाला शहर व कैंट में भी मरीज है, लेकिन पिछले साल की तुलना में कम मरीज है। इसके लिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।
- जहां पर भी लारवा मिलता है उसे तेल डालकर खत्म किया जाता है। अभी तक 153 केस सामने आ चुके हैं। डॉ. कुलदीप ने लोगों से अपील की कि यदि कहीं पर भी पानी खड़ा है तो उसमें तुरंत तेल डाले, ताकि लारवा को पनपने से रोके।
साथ ही हमने डेंगू वार्ड बना दिए गए है। वही मलेरिया, डेंगू व चिकनपुनिया को लेकर सरकार द्वारा गाईड लाइन जारी की गई है।