कुरुक्षेत्र में थालियां पीट-पीट कर रोष जताया गया तो वहीं एक बजे तक पोर्टल खोले जाने का अल्टीमेटम दिया है। पोर्टल न खुलने पर आंदोलन और भी कड़ा करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी कर डीसी कार्यालय का घेराव कर लिया।
कुरुक्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि के चलते खराब हुई फसलों की शिकायत को लेकर पोर्टल सुचारू न चलने व मंडियों में गेहूं की बिक्री न होने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सैंकड़ों किसान जिला सचिवालय पहुंचे, जहां थालियां पीटकर प्रशासन को जगाने का काम कर रहे हैं।
संयुुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला सचिवालय पहुंचे सैंकड़ों किसान
संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रधान संजीव आलमपुर, कामरेड प्रताप सिंह, संजू नंबरदार व बलजीत सिंह की अगुवाई में पहुंचे किसानों ने जमकर नारेबाजी की तो डीसी कार्यालय का घेराव कर लिया। थालियां पीट-पीट कर रोष जताया गया तो वहीं एक बजे तक पोर्टल खोले जाने का अल्टीमेटम दिया है। पोर्टल न खुलने पर आंदोलन और भी कड़ा करने की चेतावनी दी गई है।
ऐसे में उन्हें आर्थिक सहायता कैसे मिल सकती है। किसानों ने कहा कि पोर्टल शुरू कर किसानों की खराब फसलों का जल्द मुआयना कर मुआवजा दिया जाए।