Hisar News छठ पूजा के महापर्व के लिए हिसार और आसपास की जगहों में बाजार सज चुके हैं। घरों में साफ-सफाई और सजावट का कार्य भी तेजी से चल रहा है, क्योंकि 5 नवंबर से यह पर्व शुरू होने जा रहा है। शहर में पूर्वांचल समुदाय के लोग पूजा की तैयारियों में जुटे हैं, और यह पूजा अनेक स्थानों पर पूरे धूमधाम से की जाएगी।
भीड़ के कारण रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें
छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। रविवार सुबह हिसार से पुणे के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमें पहले दिन 200 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। इसके अलावा गोरखधाम एक्सप्रेस में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे यात्री जनरल डिब्बे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
जिंदल पार्क में चार दिवसीय महापर्व का आयोजन
हिसार के जिंदल पार्क मिल गेट स्थित जिंदल सरोवर में पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति द्वारा चार दिवसीय छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा। 7 नवंबर को मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर सूर्य षष्ठी महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा।
छठ महापर्व की सांस्कृतिक धूमधाम
छठ पूजा के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आयोजन होंगे, जैसे कि दंडवत यात्रा और ऋग्वेद द्वार पर पूजा-पाठ। इस महापर्व में स्थानीय और प्रवासी समाज के लोग तन, मन और धन से तैयारियों में लगे हुए हैं।