हरियाणा के हिसार के अग्रोहा में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़ने, प्राचीन टीले की पुरातत्व विभाग से खोदाई कराने व सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी शामिल करने की मांग रखी गई।
सोमवार को हुई बैठक अग्रोहा शक्तिपीठ में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के 18 सिद्धांत समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह (रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक को संबोधित किया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भगवान अग्रसेन ने मानव कल्याण के उद्धार के लिए जो कार्य किए वह आज पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने अग्रोहा में बन रहे मां कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मंदिर के भव्य निर्माण के लिए सभी को बधाई दी।
इसके अलावा संस्था द्वारा संचालित भगवान श्री अग्रसेन गोधाम में अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल ने कहा कि समाज के लोग एकजुट होकर चलेंगे तो बाधाएं भी उपहार बनेगीं और मंजिल खुद हमारे पास चल कर आएगी।
- राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि अग्रोहा शक्तिपीठ में 57 स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं लगी हैं, जो बहादुरी व राष्ट्र सेवा की प्रतीक है। मंदिर निर्माण समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. एसएस अग्रवाल ने कहा कि मां कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी का निर्माणाधीन 108 फुट ऊंचा मंदिर सुख, शांति, यश, वैभव, उन्नति का मार्ग खोलेगा।
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन ने मंदिर निर्माण की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि अग्रवाल सम्मेलन अभी तक 219 निशुल्क मेडिकल कैंप लगवा चुका है। मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल ने किया।