रक्षाबंधन अब ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए दिल्लीवासी राखियों की खरीदारी में व्यस्त हैं. वहीं बहनें अपने भाइयों के लिए सही राखी की तलाश में बड़े बाजारों में निकल चुकी हैं. ऐसे में ‘सदर बाजार’ जैसा लोकप्रिय थोक बाजार लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. इस बाजार में लोग अलग-अलग किस्मों की अपनी पसंदीदा राखियां लेने भी पहुंच रहे हैं. इसकी एक खास वजह यह भी है कि यह बाजार खरीदारी करने आए हुए लोगों को एक विशाल विविधता प्रदान करता है.
‘सदर बाजार’ में हर वैरायटी की राखियां हैं.
- बच्चों के लिए लाइटिंग, कार्टून वाली, तो बड़ों के लिए जरकन स्टोन वाली राखियां हैं. हालांकि, इस बार आपको बाजार में रेशम के धागे वाली कई राखियां भी दिख जाएंगी जो दिखने में तो काफी साधारण है मगर उनकी चमक लाजवाब है.
- यहां पर राखियों के रेट भी आपको काफी अच्छे मिल जाएंगे जो कि 10 रुपए दर्जन से लेकर 360 रुपए दर्जन तक हैं.