लाजपत नगर मार्केट शॉपिंग के लिए मशहूर है. इसके अलावा यहां का व्यंजन भी काफी लजीज है, जो इस मार्केट में शॉपिंग करने आते हैं वो इनको खाए बिना नहीं जाते हैं.
डोलमा आंटी के मोमोज
- दिल्ली में सबसे पहले मोमोज की दुकान डोमा आंटी ने ही 1994 में शुरु की थी. उनकी दुकान पर आपको हर वैरायटी के मोमोज मिल जाएंगे.
- कीमत की बात करें तो वेज मोमोज ₹80 और चिकन मोमोज ₹100 के हैं. आप भी मोमोज के शौकीन है तो यहां के मोमोज ट्राई करना ना भूले.
राम लड्डू
- सबसे प्रसिद्ध राम लड्डू जो मूंग दाल से बनते हैं. राम लड्डू की दुकान 1982 अतर सिंह यादव ने शुरू की थी.
- कीमत की बात करें तो 60 रुपए की प्लेट मिलती है. दुकान सुबह 11:30 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक खुली रहती है.
छोले भटूरे
- बाबा नागपाल कॉर्नर के नाम से मशहूर है यह दुकान 1996 से चल रही है. यहां के छोले भटूरे की खासियत है कि इसे खाकर आपको एसिडिटी की प्रॉब्लम नहीं होगी.
- इनकी कीमत ₹120 है. आप कभी इस मार्केट में शॉपिंग करने आए हैं तो अपने दोस्तों के साथ यहां के छोले भटूरे इंजॉय कर सकते हैं.