G20 बैठक की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के जवानों को तीन महीने की कड़ी ट्रेनिंग की गई. इस ट्रेनिंग में जवानों को किसी भी कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस के इस कमांडो दस्ते को G20 की सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है. बीएसएफ के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से सलिथेरिंग यानी एयर ड्राप की कमांडो ट्रेनिंग को अंजाम दिया गया. खास बात ये है कि इस दस्ते में महिला कमांडो को भी शामिल किया गया है.
कमांडो दस्ते को एयर ड्राप की ये ट्रेनिंग 3 चरणों में दी गई. पहली 5 मीटर, दूसरी 12 मीटर और आखिर में 20 से 25 मीटर.
- दिल्ली पुलिस के झरोदाकलां ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को 181 जवानों ने कमांडो ट्रेनिंग पूरी की है. इससे पहले करीब 640 कमांडो तैयार किए गए.
- कुल मिलाकर दिल्ली पुलिस के करीब 800 कमांडो को G20 के दौरान किसी भी कठिन से कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार किया है.