गुरुग्राम | हरियाणा की मनोहर सरकार साईबर सिटी गुरुग्राम में लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की दिशा में कई प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम कर रही है. कई नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है और कुछ पर काम चल रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ की तरफ बना वाटिका चौक अंडरपास अगले 10 दिनों के भीतर वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा.

  • इसके खुलने से सीधा फायदा सेक्टर- 49 से 76 में विकसित रिहायशी सोसायटियों के निवासियों को होगा. इसके निर्माण से लोगों को फरीदाबाद और दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे पर आवागमन के लिए वाटिका चौक के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.

बुधवार को गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह के साथ इस अंडरपास का निरीक्षण किया. इस दौरान धीरज सिंह ने बताया कि अंडरपास का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसके निर्माण पर करीब 119 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हुई है.

  • बीजेपी सांसद ने बताया कि वाटिका चौक अंडरपास के खुलने का लाखों लोगों को सीधा फायदा मिलेगा और उन्हें इस चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजीव चौक से लेकर सोहना तक करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड़ का निर्माण होने से गुरुग्राम से सोहना का सफर मात्र 15 मिनट में तय हो सकेगा.
  • केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि साईबर सिटी की लाइफ लाइन सड़कों को जोड़ने वाले वाटिका चौक से प्रतिदिन लाखों लोग गुजरते हैं. ऐसे में अंडरपास चालू होने पर यहां वेटिंग समय एक मिनट का ही रह जाएगा. यहां पर केवल बादशाहपुर की ओर आवागमन वालों को ही लाल बत्ती पर रूकना पड़ेगा.
  • वहीं, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि वाहनों के दबाव को देखते हुए लाल बत्ती का समय अंडरपास चालू होने के बाद कम किया जाएगा. इससे लोगों को वाटिका चौक पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *