आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की जरूरत नहीं, बल्कि वन नेशन-वन एजुकेशन की जरूरत है. यह बात उन्होंने हरियाणा के भिवानी में आम आदमी पार्टी के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही.
उन्होंने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन भाजपा का चौचला है.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में बिजली, फ्री की जाएगी.
- उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आलोचना करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों को आधारभूत चीजे फ्री देने की आलोचना की है, जबकि आम व्यक्ति को शिक्षा व स्वास्थय फ्री देना किसी भी राज्य का दायित्व बनता है.