टोहाना : हरियाणा में ई-टेंडरिंग के खिलाफ सरपंचों का आंदोलन जारी है। सरपंच रविवार को जींद में बैठक कर आंदोलन की अगली रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं इससे पहले सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह गिल के गांव से एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली से मिला और गांव में विकास कार्य शुरू करवाने की मांग की।
सरपंच ने साधा निशाना
सरपंच रणबीर गिल ने अपने गांव से मंत्री को मिलने गए प्रतिनिधिमंडल के बारे में कहा कि यह चार-पांच लोग हैं, जो अपनी कमियां छुपा रहे हैं। इनमें शामिल पूर्व सरपंच पर जांच चल रही है, इसी डर से वह मंत्री के शरण में गए। कभी वह दीपेंद्र हुड्डा को चाय पर बुलाता है, कभी बराला के साथ होता है तो अब मंत्री के साथ। 16 अप्रैल को जींद में प्रदेश भर की ब्लॉक कमेटियों को बुलाकर आगामी रणनीति तय की जाएगी। वहीं आज गांव में ओपन ग्राम सभा की है, जिसमें दिखा है कि गांव एक साथ है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने जो समस्याएं लिखवाई है उनका हल किया जाएगा।
15 साल के विकास कार्यों की होगी जांच
रणवीर समैन ने कहा कि गांव समैन में 15 साल मे जो गबन हुआ है उसकी जांच करवाई जाएगी तथा किसी को बख्शा नहीं जाएगा।