देश: देश लगातार महंगाई बढ़ती जी रही है जिससे आम आदमी पर लगातार महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। सरकार आज शाम 5.30 बजे फरवरी महीने के खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी करेगी। जनवरी माह के रिटेल महंगाई के आंकड़े बड़ी उछाल के साथ 6.52 फीसदी पर पहुंच गए थे जिससे आम आदमी को फरवरी महीने में महंगाई का बड़ा झटका लगा था। वहीं पिछले साल जनवरी माह में खुदरा महंगाई दर 6.01 प्रतिशत रही थी।
बता दें कि इस मार्च महीने के पहले दिन ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ आम लोगों को बड़ा झटका लगा था। वहीं खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी के कारणों को देखें तो जनवरी में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 5.94 प्रतिशत पर पहुंच गई थी जो दिसंबर 2022 में 4.19 फीसदी रही थी यानि खाने-पीने की चीजें जनवरी में महंगी हुई है। जनवरी 2023 में महंगे दूध का असर खुदरा महंगाई दर पर देखने को मिला है।
वहीं देश में मसाले भी महंगे हुए हैं और उसकी महंगाई दर 21.09 फीसदी रही है। सीरल्स और प्रोडक्टस की महंगाई दर 16.12 फीसदी रही है फलों की महंगाई दर 2.93 फीसदी रही। दालों की महंगाई दर 4.27 फीसदी रही है। मॉनिटरी पॉलिसी समिति की बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि FY23 में महंगाई 6.5 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है।