फरीदाबाद में सेक्टर-12 खेल परिसर में आयोजित हुई साइक्लोथान 2.0 को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरी झंडी दिखाई। यात्रा को गुरूग्राम के लिए रवाना किया गया। ये साइक्लोथान यात्रा नशे के खात्मे के लिए है।

साइक्लोथान में हिस्सा लेने के लिए अभी तक जिले के करीब 49,098 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन अपना पंजीकरण कराया है। जो उदय आउटरीच कार्यक्रमों के तहत प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से साइक्लोथान (साइकिल यात्रा) में हिस्सा ले रहे हैं। सुबह पांच बजे ही साइकिल सवार युवा उत्साह के साथ सेक्टर-12 पहुंच गए। नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई इस मुहिम में लोगों में गजब का उत्साह नजर आया।
सीएम नायब सैनी ने युवाओं से कहा कि एकजुट होकर ही नशे पर प्रहार किया जा सकता है। नशे के खात्मे से ही देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। इस दौरान जिले के सभी विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे।
नशा मुक्त भारत ही बनेगा विकसित और आत्मनिर्भर भारत : गौरव गौतम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने के संकल्प के साथ खेल मंत्री गौरव गौतम ने साइक्लोथान यात्रा बृहस्पतिवार को ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ संदेश के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना किया। साइक्लोथान में जिलावासियों ने एक स्वर में ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ का संकल्प लिया। इससे पहले आज सुबह साइक्लोथान उपमंडल होडल से पलवल पहुंची। उपमंडल होडल से विधायक हरिंद्र सिंह, एसडीएम होडल बेलीना सहित अन्य गणमान्य लोगों ने साइक्लोथान को ढोल-नगाड़ा बजाकर व हरी झंडी दिखाकर पलवल के लिए रवाना किया। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ गांव भीमसीका से लगातार साइक्लोथान का नेतृत्व करते हुए साइकिल चलाकर साइक्लोथान के साथ पलवल स्थित महाराणा प्रताप चौक तक पहुंचे।
वहीं, पलवल शहर में पहुंचने पर खेल मंत्री गौरव गौतम, विधायक हरिंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, डीएमसी मनीषा शर्मा, सीटीएम अप्रतिम सिंह सहित जिला के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों व युवाओं ने सभी साइकिलिस्ट का ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं व पुष्प वर्षा करते हुए गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया।