हरियाणा के जिला अंबाला में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. मनोहर लाल ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं.
बढ़ते क्राइम की वजह से सरकार काफी चिंतित है. इसी वजह से मनोहर लाल ने अंबाला शहर को चकाचक करने के लिए घोषणा की है.
- सीएम ने पिछले रविवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहा था कि अंबाला शहर में जल्द ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा. इसका भुगतान सरकार करेगी.
- उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और करनाल की तर्ज पर यहां भी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाए, ताकि ट्रैफिक और अपराधियों पर और अधिक पैनी नजर रखी जा सके.
मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त को शहर का सर्वे कराने का निर्देश दिया.
- जहां भी सीसीटीवी नहीं है, वहां सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था की जाये. शहर के बाजार में दुकानदार, अनाज मंडी में आढ़ती और नगर निगम बाजार में कैमरे लगवाएं. इन कैमरों को पुलिस इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से नियंत्रित करें.