हरियाणा रेडक्रास सोसायटी अब गांवों में अपनी गतिविधियां बढ़ाएगी। पहली जुलाई से 9 सितंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसकी रूपरेखा शुक्रवार को भारतीय रेडक्रास सोसायटी के हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में तय की गई।
- राज्य महासचिव ने रेडक्रास गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला सचिवों को निर्देश दिए कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रेडक्रास गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने के साथ आमजन को सेवा कार्यों में जोड़ा जाए।
- जूनियर रेडक्रास, यूथ रेडक्रास, प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण, टीबी रोकथाम, एचआइवी एड्स, स्वास्थ्य जांच कुष्ठरोग व अन्य बीमारियों के रोकथाम के बारे में जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिक चिकित्सा सहायता का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि युवा गांव में आपदा के समय तुरंत सहायता कर सकें। साथ ही रेडक्रास की गतिविधियों को कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत अनुदान में भागीदारी को बढ़ाने के निर्देश दिए।
संयुक्त सचिव अनिल जोशी ने कहा सभी सचिव अपने जिले के सामाजिक संगठनों को साथ जोड़कर गतिविधियों को बढ़ाएं और रेडक्रास को बुलंदियों तक लेकर जाने का काम करें।