दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य सेक्टर-65 से केएमपी एक्सप्रेसवे तक अगले माह पूरा हो जाएगा. इसके बाद, यहां सेक्टर-65 से लेकर केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ- साथ राजस्थान के कोटा शहर आना जाना भी आसान हो जाएगा. एनएचएआई प्रबंधन इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को दिन- रात पूरा करने में जुटा हुआ है.

  • कैल गांव के मोड़ पर दिल्ली – आगरा हाईवे के ऊपर से गुजर रहे कैल गांव फ्लाईओवर के दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ दिया गया है. मंगलवार को यहां पर मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे. फ्लाईओवर के ऊपर तेजी से काम चल रहा था. इससे आगे फ्लाईओवर के उतार- चढ़ाव का निर्माण कार्य चल रहा था.
  • पुल तक सर्विस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. सर्विस सड़क पर यहां ग्रिल भी लगाई जा चुकी है. जिस तेजी से यहां निर्माण कार्य चल रहा था उससे लग रहा है कि अगले माह तक रेलवे पुल का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा. 14 मई तक केएमपी एक्सप्रेसवे तक दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण काय का पूरा करने की मियाद तय की हुई है.

तीन एक्सप्रेसवे और जुड़ेंगे

खलीलपुर, मंडकौला गांव में बनने वाले इंटरचेंज से केएमपी एक्सप्रेसवे, सोहना के अलीपुर से आ रहे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली डीएनडी फ्लाईओवर से फरीदाबाद होते हुए जा रहे एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *