किसानों और प्रशासन के बीच दो दौर की बैठक में सहमति न बनने पर किसान नेता रैली स्थल की ओर रवाना हो गए हैं। इस रैली में किसानों के सामने बैठक की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद अगला फैसला लिया जा सकता है। इस रैली को किसान नेता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे, वह भी आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं।
इसी बीच बजरंग पुनिया ने कहा कि किसान सिर्फ एमएसपी की मांग कर रहा है। सरकार किसानों की हर बात को नजरअंदाज कर देती है। उन्हें अपनी मांगों के लिए सड़कों पर आना पड़ता है। जब वह किसानों को सड़कों पर खड़ा देखते हैं तो दुख होता है। उन्होंने कहा हरियाणा के सभी पहलवान खिलाड़ी किसानों के साथ है।
- महारैली में सुबह ही किसानों की भीड़ जुटने लगी थी।
- किसानों के तेवर देखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू करते हुए नाकाबन्दी शुरू कर दी है।
- मंडी में जुटे किसानों ने सरकार को एक घंटे तक का अल्टीमेटम दिया था।
इसके बाद बैठक शुरू कर आगामी रणनीति का एलान किया जाएगा। अल्टीमेटम खत्म होते ही पुलिस उप अधीक्षक रणधीर सिंह किसानों नेताओं से मिलने पहुंचे हैं। उनकी और से मैसेज मिलते की किसान नेताओं और प्रशासन के बीच बातचीत शुरू हो गई है। पांच किसान नेता बैठक के लिए पहुंचे हैं।