हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी बस डिपो में लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को 65 ई- टिकटिंग मशीन आ चुकी हैं. अब शुक्रवार से परिचालकों को इन मशीनों को चलाना सिखाया जाएगा. इन ई- टिकटिंग मशीनों के मिलने से परिचालकों को ड्यूटी के दौरान टिकटों पर पंच करने से राहत मिलेगी और यात्रियों को भी इन मशीनों द्वारा बनाया हुआ टिकट मिल सकेगा.
बता दें कि जिले को कुल 180 ई- टिकटिंग मशीन मिलनी हैं, जिनमें से फिलहाल 65 ही मिल सकी हैं. अभी डिपो को 115 ई- टिकटिंग मशीनों के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, अधिकारियों का दावा है अगले महीने तक मिल जाएंगी.
- चंडीगढ़ से ट्रेनिंग लेने वाले चार मास्टर ट्रेनर्स सभी परिचालकों को ट्रेनिंग देंगे, परिचालकों के फोन में ट्रेनिंग की एक वीडियो भी भेजी जाएगी, जिसे देखकर वे ई- टिकटिंग मशीन चलाना सीख सकते हैं- अनिल यादव, मुख्य निरीक्षक डिपो, रेवाड़ी